कल रात जयपुर के एक वकील ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए राहगीरों को कुचल दिया। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. अभी कुछ ही दिनों पहले एक विधायक के लड़के ने इसी तरह शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए राहगीरों की जीवन लीला समाप्त कर दी थी. इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है और इन पर अभी तक अंकुश नहीं लग सका है.
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना भारत में होती है और सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मरनेवाले लोग भी भारत के ही हैं. सख्त कानून के अभाव में बेलगाम वाहन चालकों और शराब के नशे में गाड़ी चलानेवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इनके शिकार होते हैं मासूम और निरीह लोग. इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाने और उसे सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।
#न्यूज़ #समाचार #सड़क #दुर्घटना
बेलगाम वाहन चालकों को हो कड़ी सजा
Act, Rules, Draft Rules, Notifications,
Comparison, Forms, Circulars, Orders,
Definitions, Guidelines, and News
About Company law in India
All at one place- NCLT
No comments:
Post a Comment