Tuesday, March 14, 2017

समाचार: बीमारी व स्वास्थ्य सम्वन्धित ५०० हिंदी विडियो एक जगह

समाचार: बीमारी व स्वास्थ्य सम्वन्धित ५०० हिंदी विडियो एक जगह  

NEWS 

www.curecity.in/ Healthcare equipment Stethoscope
बीमारी व इलाज के उपकरण 
इस समय एक खास समाचार आपको देने जा रहा हूँ जो की आप सबके लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है. स्वस्थ्य समस्याएं, बीमारियां (रोग), उसके निदान एवं रोगोंके उपचार (इलाज) से संवंधित एक विडियो के खजाने के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. खास बात ये है की ये सभी ५०० से अधिक विडियो हिंदी में है. हम जानते हैं की इन्टरनेट में ज्यादातर विडियो अंग्रेजी भाषा में होते हैं और भारत की हिंदी भाषी जनता को उन विडियो की भाषा समझने में कठिनाई होती है. 

Healthcare Curecity Thermometer and medical pills medicines
दवाई की गोलियां व थर्मामीटर 
लोग अपनी बिमारियों एवं स्वास्थ्य से संवंधित विभिन्न समस्यायों, रोगों से बचाव,  उसके उपचार, आदि के बारे में जानना चाहते हैं और वो भी हिंदी भाषा में. विभिन्न लेखों के द्वारा भी वो इन चीजों के बारे में जान सकते हैं परंतु विडियो देख कर ज्ञान प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है और लोग उन्हें देखना चाहते हैं. लोग जानना चाहते हैं की खाने की कौन सी वस्तु लाभदायक (फायदेमंद) है और क्या नुकसानदायक. लोग डॉक्टरों, वैद्यों, प्राकृतिक चिकित्सा एवं चिकित्सालयों आदि के बारे में भी जानना चाहते हैं. अंग्रेजी (English) में ऐसी बहुत सी विडियो एवं अन्य सामग्री उपलव्ध है परंतु में हिंदी में इसकी काफी कमी है.

लोगों की जरुरत एवं बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए CURECITY नामक पोर्टल ने एक पहल की है और स्वास्थ्य संवंधित हिन्दी विडियो का एक संग्रह किया है. यह संग्रह बेहद उपयोगी है और इनमे आपके स्वास्थ्य, बीमारी, रोग का निदान, घरेलु- आयुर्वेदिक- प्राकृतिक एवं एलोपथिक सभी तरह के इलाज के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही बिमारियों से बचने के उपाय, स्वास्थ्यवर्धक भोजन, योगासन आदि के सम्वन्ध में भी विडियो प्रस्तुत किये गए हैं. यहाँ पर एक हियो जगह में ५०० से अधिक इस प्रकार के हिंदी विडियो का संग्रह किया गया है जिसे आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. यह पेज पूरी तरह निःशुल्क है.

बीमारी व स्वास्थ्य सम्वन्धित ५०० हिंदी विडियो
Healthcare Yoga by Curecity
योग से स्वास्थ्य लाभ 
#समाचार #NEWS
#स्वास्थ्य #बीमारी #रोग #निदान #इलाज #चिकित्सा #हिंदी #विडियो




allvoices